बदायूं। नगर स्थित वेदामऊ वैदिक विधापीठ प्रांगण में परम्परागत वार्षिक श्रीविष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ /प्रथम दिवस जनपदवासी तमाम गणमान्यों ने हवन में आहुतियाँ प्रदान कर लोक मंगलकामनाएँ की.इस मौके पर मुख्य वक्ताओं ने यज्ञ आयोजन के महत्व और इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश से डाला/ गौरतलब होकि प्रतिवर्ष की भांति 25 मई,गुरूवार से जिला मुक्याली पर चार दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ हुआ जोकि आगामी 28 मई तक सुचारू रहेगा/प्रथम उद्घाटन दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित महानुभावों ने लोककल्याण हेतु यज्ञ में अपनी आहुतियाँ प्रदान कर इसकी उपयोगिता स्वीकारते हुए इस तरह के आयोजन को परमोपयोगी बतलाया/इस मौके पर राष्ट्र स्तर पर विख्यात उप्देशिका अलका आर्य ने सामाजिक कुरुतियों के निवारण पर विशेष जोर देते हुए अपनी गायन शैली से पूजा के शुद्ध स्वरूप का उल्लेख किया /वहीं स्वामी विश्वेश्वरानंद सस्वती ने समाज में व्याप्त हो रही नशाखोरी की प्रवृति पर काव्यात्मक ढंग से विचार प्रस्तुत किये/पंडित ज्ञानदेव आर्य ने ईश्वरीय अहसानों की स्मृति कराते हुए समय के सदुपयोग के बारे में जागरूक कर जनसमूह के ह्रदय में भक्ति रस का संचार किया/ धार्मिक आयोजन के प्रथम दिन सांयकाल भजनोपदेश में भी सैकड़ों प्रेमीजन उपस्थित रहे/ कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक वेदवीर आर्य ने अवगत कराया कि यह महायज्ञ अनुष्ठान 28 मई,रविवार तक सुचारू रूप से चलेगा/