उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ईको कार ने ई – रिक्शा व साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । कार की टक्कर से ई – रिक्शा में सवार पिता – पुत्र घायल हो गए वहीं साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । जहां उसकी मौत हो गई वहीं चिकित्सकों ने ई – रिक्शा चालक व उसके बेटे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया । मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अथईया निवासी देशराज (40) पुत्र देशराज अपने 7 वर्षीय बेटे बृजेश को ई – रिक्शा से उझानी दवा दिलाने आ रहा था वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के ग्राम हजरतगंज के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ईको कार ई – रिक्शा को टक्कर मारकर भागने लगी और आगे जा रहे ग्राम हजरतगंज निवासी साइकिल सवार मनोज कुमार (40) पुत्र हीरालाल को टक्कर मारकर डिवाइडर से टकरा गई । कार की टक्कर से ई – रिक्शा में सवार पिता – पुत्र और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद देखने वालों की भीड जुट गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार मनोज कुमार को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई वहीं कार की टक्कर से घायल ई – रिक्शा में सवार पिता – पुत्र को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । बताया जाता है पुलिस ने ईको कार व चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।