बदायूँ। मंगलवार को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, म्याऊँ में अध्ययनरत अपवंचित वर्ग की 100 बालिकाओं को कलेक्ट्रेट से प्रातः 10ः30 बजे फन सिटी, बरेली में एक्सपोजर विजिट के लिए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। एक्सपोजर विजिट हेतु सामुदायिक सहयोग से इस भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है, भविष्य हेतु जनपद में संचालित अन्य 17 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत अपवंचित वर्ग की 1700 बालिकाओं हेतु शीघ्र ही इसी प्रकार से सामुदायिक सहयोग के माध्यम से विजिट हेतु प्रयास किया जाएगा। एक्सपोजर विजिट के शुभारम्भ के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी प्रर्वधन शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) समग्र शिक्षा प्रशान्त कुमार आदि उपस्थित रहे।