बदायूं। नए सत्र जुलाई 2023 का प्रवेश जहां उत्तर प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय ने प्रारम्भ नहीं किया वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा भारत सहित 37 देशों में संचालित समस्त अध्ययन केंद्र पर सत्र जुलाई 2023 के लिए एक साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय बदायूं में स्थापित जनपद के एकमात्र इग्नू अध्ययन केंद्र 4307 के कोर्डिनेटर डॉ संजीव राठौर ने बताया है कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन की सुविधा राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए विभिन्न चुनिंदा कोर्स में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है तथा इस वर्ग के छात्र छात्राओं को भारत सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद अध्ययन केंद्र पर ही असाइनमेंट प्रोजेक्ट और सत्रांत की मुख्य परीक्षा देने की सुविधा है। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा अपने निवास स्थान के परिवर्तित होने की दशा में भारत में संचालित किसी भी अध्ययन केंद्र पर परीक्षा देने के लिए स्वतंत्र हैं। परीक्षा केंद्र का चयन ऑनलाइन किया जा सकता है। प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू के समस्त पाठ्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा आदि से संबंधित जानकारी राजकीय महाविद्यालय में संचालित अध्ययन केंद्र पर आकर कर सकते हैं।