बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में मनाया गया मदर्स डे
बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के साथ विभिन्न भाषाओं व प्रान्तों की संस्कृति पर आधारित माताओं के सम्मान में नृत्य, गायन, नाटक, स्पीच, कविता आदि प्रस्तुत कर दर्शकों व माताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी व प्रशासक प्रियम वार्ष्णेय ने दीप प्रज्जवलन तथा माँ सरस्वती की आराधना के साथ किया। तत् पश्चात् विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जीमे कक्षा PG से 2 तक के के बच्चों का नृत्य,

गायन, कविता तथा स्पीच प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का संचालन कौशल वार्ष्णेय, नन्हे सिंह, साजिद रजा द्वारा किया गया। माताओं के लिए कुछ गेम्स रखे गए जिसमे में प्रथम, द्वितीय व् तृतीय विनर को पुरुस्कृत किया गया। अंत में माताओं का बच्चों के साथ रैंप वोक कराया गया जिसमे श्रेष्ठ तीन माताओं को पुरुस्कृत किया गया। जिसमे बेस्ट मदर्स में प्रथम रिंकी राठोर द्वितीय सोनम गुप्ता व तृतीय अमृता सिंह। चेयर रेस में प्रथम प्रियंका त्यागी द्वितीय बेबी व तृतीय रिंकी राठोर। पिलो पास गेम में शिवानी वार्ष्णेय विजयी रही। विद्यालय डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय ने कहा कि एक बच्चे को जन्म देने से लेकर उसे एक अच्छा इंसान बनाने तक सभी पढ़ावों में माँ अपने बच्चों के जीवन में बहुत अहम भूमिका निभाती है। ये केवल माँ ही है जो अपने बच्चे के चरित्र और पूरे जीवन को आकार देती है। सभी माँ अपने बच्चे की वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। डायरेक्टर अनुज वाष्र्णेय ने मदर्स डे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धरती पर माँ के त्याग, बलिदान और अपनों के प्रति प्यार को ध्यान में रखते हुए माँ के सम्मान के त्यौहार के रूप में हुआ।

भगवान हर जगह हमारे साथ नहीं रह सकते इसलिए उन्होनें माँ के रूप में अपनी सबसे प्यारी छवि को हमारे पास भेजा है। इसलिए हमें हमेशा अपनी माँ को प्यार और सम्मान देना चाहिए तथा उनकी हर बात को मानना चाहिए। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को कहा कि धरती की तरह माँ भी अपने जीवन में बच्चों का सुरक्षा कवच बनती है। माँ की ममता को किसी परिभाषा में बांधना मुश्किल है। वह हमें शिष्टाचार, नैतिकता, इंसानियत और हमेशा दूसरों की मदद करना सिखाती है। इसलिए हमें हमेशा अपनी माँ का आदर करना चाहिए और हमें उनकी हर आज्ञा का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।













































































