22 मई से 10 जून तक होगा शिविरों का आयोजन
बदायूँ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्ति करण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार उपनिदेशक कृषि दुर्गेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को वर्चुअल बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि 22 मई से 10 जून तक प्रातः 9ः00 बजे से 6ः00 बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्वाचन की तरह कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व निर्धारित करते हुए शिविरों का आयोजन समयबध तरीके से किया जाए। शिविर में सभी प्रकार के संसाधन को सुरक्षित किया जाए। डीएम ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, किसानों को शत-प्रतिशत संतृप्त किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ से वंचित रह गए किसानों को शत प्रतिशत संतृप्तिकरण के डीएम ने निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व समस्त उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक तथा अन्य अधिकारियों जिनमें एलडीएम पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सीएचसी के प्रभारी को निर्देशित किया कि अभियान दिनांक 22 मई से 10 जून तक जनपद के प्रत्येक ग्राम में निर्धारित तिथियों पर आयोजित किया जाएगा, जिनमें समस्त लेखपाल सीएचसी के प्रतिनिधि कृषि विभाग के कर्मचारी बैंक के प्रतिनिधि पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 9ः00 बजे से 6ः00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत घरों में आयोजित होगा। इन कैंपों में ऐसे समस्त किसान जिन्हें सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी तथा अपना मोबाइल नंबर सहित उपस्थित होकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। शासन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्प है। उनकी मंशा को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन कट वृद्ध है। उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि शिविरों में उपस्थित होकर सफल बनाएं।













































































