बदायूं। थाना कादरचौक के ग्राम लभारी के रामदास के साथ सैकड़ों ग्रामीण जन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वहां उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति को बताया कि 28 अप्रैल को वह लोग सपरिवार पूर्णागिरि मां के दर्शन करने गए थे तो उनके घर में लगभग 565000 के जेवर एवं नगदी की चोरी कर ली गई जिसके की तहरीर थाने कादरचौक में दी गई परंतु हाजा थाना ने अभी तक प्राथमिक रिपोर्ट नहीं लिखी है और ना ही अभियुक्तों के खिलाफ कोई कार्यवाही की है अपितु उल्टा तहरीर देने वालों को ही परेशान किया जा रहा है इसको लेकर के जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोरपाल प्रजापति उनको लेकर क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के आवास कैंप कार्यालय पहुंचे और उनको सभी परिस्थितियों से अवगत कराया,क्षेत्राधिकारी उझानी ने तुरंत बात करके उनकी f.i.r. लिखाई और दोषी व्यक्तियों को तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस अवसर पर अंकित रामदास राकेश विनय, हरकेश, रूबी ,नीतू मिथिलेश, पूनम ,लक्ष्मी, नारायण ओंकार शर्मा ,मनोज, कुंदन ,महेश्वर रामकिशोर, अनु ,नन्हे सिंह, राजेंद्र भोले ,रोहित आदि सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा अगर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो लोकतांत्रिक ढंग से पीड़ितों की लड़ाई लड़ी जाएगी।