बदायूँ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह कहते हैं कि सरलता का एक उदाहरण मुझे याद आता है सैजनी के रविंद्र भाई साहब के भाई का एक्सीडेंट हुआ था हम उनको देखने जिला अस्पताल गए वहां पर तत्कालीन भाजपा विधायक अवनीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू भाई साहब मिल गए। मेरे साथ मेरे बहनोई महेंद्र पाल सिंह भी थे पता लगा कि अनिल को लेकर सब लोग बरेली गए हैं पप्पू भाई साहब और मैं मेरे बहनोई , मेरे पास मारुति कार थी मैं उस समय मैं युवक कांग्रेस का जिलाध्यक्ष था मेरी गाड़ी पर कांग्रेस का झंडा लगा था और पप्पू भाई साहब उस समय भाजपा के दातागंज से विधायक थे मैंने कहा भाई साहब मेरी गाड़ी पर झंडा लगा है इससे चलेंगे तो उन्होंने कहा कोई नहीं इसी से चलेंगे,हम लोग बरेली पहुंचे मालूम हुआ कि उनको लेकर वह दिल्ली गए हैं उसी गाड़ी से हम लोग दिल्ली चल पड़े, दिल्ली रात को पहुंचे 1:00 बजे का समय होगा रात को पप्पू भाई साहब की बहन दिल्ली में रहती थी उन्होंने कहा कि अब इतनी रात को फोन करूं हम लोग कहां रुकेंगे, मैंने कहा भाई साहब आप विधायक हो यूपी भवन में रुक सकते हैं ,पप्पू भाई साहब बोले मुझे तो याद ही नहीं कि मैं यूपी भवन में भी रुक सकता हूं, ऐसे सरल व्यक्तित्व के धनी थे हमारे पप्पू भाई साहब, आज उनके देहावसान पर सादर श्रद्धांजलि।