एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज को दो सप्ताह होने वाले हैं और अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की स्पीड कम होने लगी है। इसके बावजूद फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की तरह कदम बढ़ा दिए हैं। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने शुरुआत से अच्छा कलेक्शन करना शुरू कर दिया था। इसके बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई की रफ्तार बरकरार रखे हुए थे। आइए जानते हैं अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का अब तक कुल कितना कलेक्शन हुआ है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अब तक 164.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने बीते बुधवार को 7.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई है लेकिन फिल्म इस वीकेंड के खत्म होने पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद भी हो रहा है लेकिन इसके बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।