टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल में रोज एक नया ट्विस्ट आता है, जो फैंस का ध्यान सीरियल की ओर खींचे रखता है। कहानी मेंप्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं और दोनों की जोड़ी भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अक्षरा और अभिनव के रिश्ता का सच पूरे परिवार के सामने आ गया है, लेकिन तब भी अक्षु डर से पीछे नहीं हटती और अभिनव के साथ खड़ी रहती है। अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका हाउस में सारे तमाशे के बाद जब मंजरी अपने घर पहुंचती है तो वहां पर शैफाली मंजरी से बात करती है। इस दौरान वह अपनी चाची सास से कहती है कि अक्षरा और अभिमन्यु को एक होना चाहिए। छह साल बाद भी दोनों आगे नहीं बढ़ पाए, जिसका कोई तो कारण होगा। यह बात आरोही सुन लेगी, जिस वजह से वह भड़क जाएगी। वहीं, अगले दिन मंदिर के रास्ते में अक्षरा और अभिमन्यु टकराएंगे। लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं होगी।