बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए तीन दिन पूर हो गए है। फिल्म ने पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म रिलीज से पहले अपनी कहानी को लेकर चर्चा में थी, तो वहीं रिलीज के बाद फिल्म कहानी को लेकर चर्चा शुरू हो गई। इस फिल्म को एक पक्ष सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा बता रहा है। इसको फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने जवाब देकर प्रोपेगेंडा बताने वाले का मुंह बदं कर दिया है। इसी बीच फिल्म की कमाई को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आ गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 11.22 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद अब अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन 15 करोड़ रुपये कमाने वाली हैं। लेकिन फिल्म की कमाई ये आंकड़े अनुमानित है। फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आने के बाद मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा फिल्म की कमाई के असल आंकड़े इस से कितने अलग होंगे।