सैय्यद एहतेशाम मियां ने सपा महासचिव गद्दी को पगड़ी पहना कर दुआओं से नवाजा

WhatsApp Image 2021-03-05 at 5.53.34 PM


बदायूं। दरगाह सैय्यद साह आलम साह बारादरी में सैय्यद एहतेशाम मियाँ साहीबे सज्जादा बिलराम शरीफ़ ने पगड़ी बाँध कर दुआओं से नवाज़ा। उन्होंने श्री गद्दी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज़िला महासचिव यासीन अहमद गद्दी ने कहा कि एहतेशाम मियां जैसी महान शख्शियत ने उनकी तरक्की व खुशहाली की दुआ की है, जिसे वह जीवनभर याद रखेंगे। उन्होंने एहतेशाम मियां का शुक्रिया भी अदा किया। इस मौके पर सपा के जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीक़ी और सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मियाँ को भी एहतेशाम मियां ने दुआओं से नवाजा। इस अवसर पर अहमद मियाँ ,साबिर भाई , शायर अहमद बदायूनी, शाकिर भाई, इशाक भाई आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने एहतेशाम मियां की खैरमकदम किया।