‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब अदा शर्मा की लीड रोल वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर दो भागों में बंट गया है। एक पक्ष अदा शर्मा की फिल्म की जकमर तारीफ करते हुए नजर आया, तो वही दूसरा पक्ष ‘द केरल स्टोरी’ को प्रोपेगेंडा बता रहा है। इन दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिल रही है। इसके बाद अब इस मुद्दे पर पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी राय रखी है। अदा शर्मा ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने वालों की क्लास लगा दी हैं। अदा शर्मा की लीड रोल वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले से ही विवादों में हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में उन महिलाओं के बारे में बताया गया है जिनको इस्लाम धर्म कबूल करवाकर ISIS में भर्ती करवाया गया। ये फिल्म रिलीज से पहले आंकड़ों को लेकर विवादों में थी। इसके बाद अब फिल्म को एक पक्ष प्रोपेगेंडा बता रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है। इसी बीच फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने जाने पर ‘द केरल स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है। अदा शर्मा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है। अदा शर्मा ने कहा कि इस फिल्म को कुछ लोग प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘आप दो शब्द ISIS और Brides को गूगल पर सर्च करिए। इसके बाद आप समझ जाएंगे ये फिल्म कितनी सच्ची है।’ अदा शर्मा का ये ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।