न्यूरिया। पूरा मामला थाना न्यूरिया के भमोरा ग्राम पंचायत कहां है जहां पर सरकारी टंकी का निर्माण को लेकर जगह की तलाश की जा रही थी। गांव में पर्याप्त जगह ना होने के कारण जबरन पानी की टंकी शमशान भूमि पर लगाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष उत्पन्न है। ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गांव में एक ही शमशान भूमि है जहां पर जगह पर्याप्त मात्रा में नहीं है बमुश्किल गांव वाले दाह संस्कार कर पाते हैं जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और टंकी ठेकेदार व लेखपाल ने शमशान भूमि की पैमाइश करके टंकी लगाने का कार्य शमशान भूमि पर करवा दिया ग्रामीणों ने जब इस बात का विरोध किया तो लेखपाल आग बबूला हो गया और ग्रामीणों से उलझने लगा। भमोरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से श्मशान भूमि पर पानी टंकी ना लगाकर किसी अन्य जगह पर लगाने की मांग की है मांग करने में दर्जन भर लोगों के हस्ताक्षर थे रिपोर्टर रिजवान खान