बदायूं। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना के द्वारा सभी हेल्पिंग हैंडस व ड्राइवरों का तिलक कर किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तथा ऊप प्रधानाचार्य ने भी सभी को मिष्ठान वितरित किए तथा सभी को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई दी और उनकी महत्वता को बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना कौशिक जी ने कहा की डीपीएस यह कार्यक्रम श्रमिकों का सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित करता है और करता रहेगा क्योंकि आप सब हमारे साथ हैं तभी हम हैं आप सब इस संस्था की नींव तथा निर्माण हैं। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श राजीव सामंतो जी ने कहा कि आज मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को तथा राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सम्मानित व सलाम करने का दिन है इसलिए इसे हम सब सम्मान के साथ मना रहे हैं इसी के साथ आप सभी को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की ढेर सारी बधाइयां। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर विवेक भारती जी प्रशासनिक अधिकारी पुनीत सक्सेना जी विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज सुमित शर्मा जी समस्त हेल्पिंग हैंड ड्राइवर समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे!