बदायूँ। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘पानी नही, केवल स्तनपान अभियान‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 01 मई, 2023 से 30 जून, 2023 के मध्य आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों को अभियान सफलतापूर्वक आयोजित कराने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शिशु की 06 माह की आयु तक “शीघ्र व केवल स्तनपान“ उसके जीवन की रक्षा के लिए अत्यन्त आवश्यक है परन्तु समाज में प्रचलित विभिन्न मान्यताओं व मिथिकों के कारण 06 माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता है। बल्कि परिवार के सदस्यों के द्वारा शिशुओं को घुट्टी, शहद व चीनी का घोल आदि का सेवन करा दिया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप शिशुओं में कई प्रकार के संक्रमण हो जाते हैं जोकि शिशु के स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त घातक सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि शिशुओं को केवल स्तनपान कराने में माँ के दूध के साथ-साथ पानी पिलाना प्रमुख बाधाओं में से एक है और यह व्यवहार गर्मियों में बढ़ जाता हैं। ऊपर से पानी देने से शिशुओं में संक्रमण की सम्भावना बढ़ जाती है। 06 माह तक के शिशुओं के लिए केवल स्तनपान सुनिश्चित कराने हेतु विगत वर्ष की भाँति बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग अन्य विभागों के सहयोग से 01 मई से 03 जून 2023 के दौरान पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग सकिय रूप से भाग लेकर पानी नही केवल स्तनपान अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करे।