कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर टैम्पो व बाइक की आमने – सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार युवक समेत टैम्पो में बैठा एक युवक घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेस ने घायलो को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । सोमवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला निवासी प्रदीप कुमार (42) पुत्र वीरेंद्र कुमार उझानी से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर बुटला बोर्ड गांव के समीप पहुंचा तभी कछला से आ रहे टैंपो और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार प्रदीप पुत्र वीरेंद्र घायल हो गया वही टैम्पो में बैठा ग्राम खजुरारा निवासी अनार सिह (37) पुत्र सोहनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रूप से घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया | जहां उनका उपचार चल रहा है।