बदायूं। श्रीदाताराम मेमोरियल इंटर कालेज असरासी में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2023 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा संयम, सेवा और संस्कारों से ही प्रखर व्यक्तित्व बनता है। हाईस्कूल में विद्यालय टापर हरज्ञान 91.33 प्रतिशत, आदित्य 90.16 प्रतिशत व इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय टापर रहीं छात्रा लकी शाक्य 87 प्रतिशत, अब्दुल सलमानी 86.4 प्रतिशत अंक पाने पर विद्यालय द्वारा पूर्व घोषित 5100 सौ रुपये की धनराशि के चैक प्रबंधिका मोरकली ने प्रत्येक बच्चे को प्रदान किए गए। विशिष्ट अतिथि महेश चंद्र शाक्य, कामिनी रानी, डा.जुगल किशोर, सूरजपाल, ग्राम प्रधान जलालपुर, रुपेश शाक्य ने चारों मेघावी छात्रों छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों, प्रधानाचार्य अजब सिंह, व्यवस्थापक माधव सिंह के अलावा शिक्षक ओमकार, हरविलासवाय अजब सिंह, व्यवस्थापक माधव सिंह के अलावा शिक्षक ओमकार, हरविलास, जुगेंद्र पाल, अवनेश कुमार, राजीव कुमार, विजय बाबू, जगतपाल, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार मिश्रा, संगीता, दीपा, सुषमा, चंद्रप्रभा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मो.इदरीस अहमद के नेतृत्व में बच्चों ने पीटी का शानदार प्रदर्शन किया। संस्थापक अशोक कुमार शाक्य ने प्रगति आख्य प्रस्तुत की। संचालन मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर हुकुम सिंह फौजी, कल्याण सिंह, धनवीर, वेदराम शाक्य, अर्पित शाक्य, सत्यपाल, शेर सिंह, मोकम सिंह, दुर्गेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, लक्ष्मण सिंह नेताजी, डालचंद, शेर सिंह, सुरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।