बदायूं। शेखूपुर विधानसभा के नगर पंचायत सखानु में शेखूपुर के पूर्व. विधायक धर्मेंद्र शाक्य की अध्यक्षता में मन की बात 100 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नि. विधायक धर्मेंद्र शाक्य और प्रदेश टीम के कार्यकर्ताओं ने किसानों और महिलाओं को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और जनसमस्याओं व सुझावों को सुनकर भारत के मन की बात को पत्रों के माध्यम से केंद्र सरकार । इसके साथ ही विधायक ने लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत लोगों को लाभांवित कर रही है। इस मौके पर नगरपंचयात सखानु अध्यक्ष प्रत्यशी हाशिम हसन, दिनेश् शाक्य,दुष्यंत सिंह, सरनाम और वीरपाल समेत समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।