कानपुर। आवारा पशुओं को पकड़कर गो आश्रय स्थल पहुंचाने के सरकार के लाख दावों के बीच शनिवार तड़के दो साड़ों की लड़ाई की चपेट में आने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। रिक्शा चालक पर साड़ के गिरने के कुछ देर बाद लड़ाई में घायल सांड़ ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को भी जानकारी दे दी। मूल रूप से बहराइच के रायपुर गांव निवासी विमल कुमार उर्फ राजेश मिश्रा (42) कानपुर में ई रिक्शा चलाता था। रोज की तरह शुक्रवार रात वह काकादेव के ओम चौराहे पर ही ई रिक्शे के पास फुटपाथ पर सो रहा था। सुबह उसके पास एक सांड़ भी मरा पड़ा था। लोगों ने जब राजेश को उठाने की कोशिश की तो पता चला कि वह मर चुका है। लोगों को जहर देकर राजेश और सांड़ को मारने की बात कहते हुए पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि तड़के करीब तीन बजे दो सांड़ आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड़ पहले राजेश के ऊपर गिर गया थोड़ी ही देर में राजेश की मौत हो गई। वहीं, थोड़ी देर बाद लड़ाई में घायल सांड़ ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।