गोरखपुर। यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं। शनिवार को उन्होंने शहर के सरस्वती विद्या मंदिर अलीनगर में व्यापारियों ने संवाद किया। उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार होनी चाहिए। भाजपा सरकार में किसी भी व्यापारी को रंगदारी नहीं देनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि मतदान के सभी व्यापारी भाई मतदान में हिस्सा लें, ये नहीं कि उस दिन नेपाल घूमने चले जाएं। व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि माफिया पहले गुंडा टैक्स और रंगदारी मांगते थे। आज वे अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। आज यूपी के साथ गोरखपुर एक नए बदलाव के साथ आगे बढ़ रहा है। 2017 से पहले माफिया गिरी होती थी। गुंडा टैक्स वसूला जाता था, गरीबों की जमीन कब्जा होती थी। व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी। व्यापार करना मुश्किल था, यही वजह है कि व्यापारी यहां निवेश करने में कतराते थे। आज यूपी में कानून का राज स्थापित है। व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार कर रहे हैं। लगातार यूपी में निवेश हो रहा है। क्योंकि व्यापारियों को यह एहसास हो चुका है कि यूपी से ज्यादा सुरक्षित कोई जगह नहीं है।