इस्लामनगर। जो सरकारी नियम निर्देश और तय मानक से कार्य करने का वचन दे , वही हो हमारा चैयरमैन । यह कहना पूर्व प्रधानाचार्य सुनील मिश्र का है । हमारा चैयरमैन कैसा हो , इस सवाल पर पूर्व प्रधानाचार्य सुनील मिश्र ने बड़ी बेबाकी और साफ तरीके से अपनी बात रखी । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता को तमाम सहूलियतों मुहैया कराने के उद्देश से स्थानीय स्तर पर कार्यदाई संस्था बनाई जाती है , जिसमें उसी क्षेत्र की जनता के प्रतिनिधि को जनता की मंशा के अनुरूप कार्य करना होता है । स्थानीय स्तर पर खास तौर से साफ सफाई , बेहतर शिक्षा , प्रकाश , पर्यावरण , स्वास्थ्य और सुरक्षा का व्यापक ध्यान रखना होता है । वह कहते हैं कि आजादी से आज तक विकास करने के नाम पर जो राजनीति होती है , वह एक प्रकार का जनता को धोखा देना होता है । पांच वर्षों में जो भी कार्य हो , वह आगमी 20 , 25 वर्षों तक टिकना ही चाहिए । उसी एक कार्य को बार बार करने से अगला विकास और कार्य विस्तार पिछड़ जाता है । मिश्र कहते हैं कि जो भी चैयरमैन चुना जाए उसे संविधान द्वारा जारी शपथ के अलावा व्यक्तिगत शपथ भी लेनी होगी कि वह जन इच्छा पर खरा नहीं उतरता है तो स्वयं ही एक या दो वर्ष में पद त्याग कर देगा । उन्होंने जनता से अपील की है कि बह अपना प्रतिनिधि उसी को चुनें जो सिर्फ निर्धारित नियम निर्देशों का पालन करते हुए मानकों का पूरा ध्यान रखेगा ।