उझानी। कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में बंदरों की घुड़की से महिला छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को उझानी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । गुरुवार की सुबह थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर पटटी निवासी रूपा देवी (30) पत्नी अंग्रेज पाल अपनी छत पर थी कि अचानक छत पर काफी बंदर आ गए और वह बंदरों की घुड़की देने से छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला को घायल देख परिजनों ने एम्बुलेंस द्वारा उन्हें उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है।