उझानी। नगर निकाय चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन सदस्य पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी जया अग्रवाल के खिलाफ किसी भी प्रत्याशी के नामांकन न कराने से वह निर्विरोध चुनी गई हैं । आज उनके निर्विरोध चुने जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा है। उनके निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। गुरुवार को नगर के मौहल्ला भदवारगंज वार्ड नम्बर 22 निवासी वरिष्ठ सभासद और भाजपा नेता अरुण अग्रवाल की पत्नी जया अग्रवाल को भाजपा की तरफ से सदस्य पद पर निर्विरोध चुने जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौपा है। यहां बताते चलें कि जया अग्रवाल के वार्ड संख्या 22 से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया था | आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें प्रमाण पत्र सौपा है। जया अग्रवाल के निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई और समर्थको ने जया अग्रवाल को फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत कर मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया । जया अग्रवाल के निर्विरोध चुने जाने पर उनको मुबारकबाद देने वालों का तांता लग गया ।