उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक ढावे पर खडे दो वाहन चालकों की जेब कतरों ने जेब काट ली । जेब कतरे वाहन चालकों की जेब काटकर हजारों रुपए की नकदी ले गए । जिसकी वाहन चालकों ने पुलिस को तहरीर दी है।गुरुवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर पेट्रोल पम्प के पास एक ढावे पर रोहतक हरियाणा निवासी जयदेव पुत्र कपूरा अपनी ईको कार में सो रहा था तभी जेब कतरा ने उसकी जेब काटकर उसमें रखी दो हजार चार सौ रुपए निकाल लिए वहीं ईको कार के पास ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरामालदेव निवासी किशन अपने ट्रक मे सो रहा था तभी जेब कतरा ने उसकी जेब काटकर जेब में रखी चार हजार पाँच सौ रुपए की नकदी, आधार कार्ड व डीएल निकालकर फरार हो गए । वाहन चालकों ने जब जेब कटी देखी तो उन्हें जेब कटने का एहसास हुआ । वाहन चालकों ने पीआरवी 112 पुलिस व थाना पुलिस को तहरीर दी है।