पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज सदर मालखाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मालखाना भवन जर्जर अवस्था में पाया गया एवं उसकी दीवारों से प्लास्टर छूट रहा है। निरीक्षण के दौरान मालखाना के प्रभारी हैड कांस्टेबल ने अवगत कराया कि बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है जिस कारण मालखाने के अन्दर रखे असलाह व अन्य माल खराब हो रहे है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल मालखाने की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। मालखाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि सदर मालखाने में नजारत से सम्बन्धित कुछ असलहे रखे हुए हैं। जिलाधिकारी ने सदर नाजिर को लाइसेंस धारकों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये। इस दौरान अभियोजन अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे। रिपोर्टर रिजवान खान