नोएडा। गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जीपीडब्ल्यूएस) के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि उन्हें अभिभावकों के फोन आ रहे हैं कि जब अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल गए तो स्कूल के गेट पर अथॉरिटी द्वारा आज 3 बजे स्कूल को सील करने का नोटिस लगा मिला। जिसको छुपाने के लिए स्कूल ने आनन-फानन में सुरक्षा कर्मियों को खड़ा कर दिया है। अभिभावकों को नोटिस को पढ़ने नहीं दिया गया। कुछ अभिभावक स्कूल के गेट पर आने वाले अधिकारियों से मिले। उनसे स्कूल को सील नहीं करके किसी अन्य विकल्प पर सोचने के लिए कहा। स्कूल के सील होने पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अन्धकारमय हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी सभी अभिभावकों ने नए सत्र की फीस जमा की है। अब उनके पास दूसरे स्कूल में फीस जमा करने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं। जीपीडब्ल्यूएस उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिभावकों के साथ खड़ा है।