उझानी। नामांकन के अंतिम दिन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी भाजपा जनप्रतिनिधि, नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन स्थल पहुंची और उन्होंने अपने पति पूर्व मंत्री व बिल्सी विधायक व ब्लॉक प्रमुख के साथ नामांकन दाखिल किया । सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण दोपहर के समय भाजपा प्रत्याशी पूनम अग्रवाल अपने पूर्व मंत्री पति विमल कृष्ण अग्रवाल के साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन स्थल पहुंची और अपने पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिला महामंत्री एमपी राजपूत, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह शाक्य के साथ नामांकन दाखिल किया । नामांकन दाखिल करने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर पर परिसर में एक जनसभा का आयोजन किया गया । नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती पूनम अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने तीन बार के कार्यकाल में पूरे नगर का बिना भेदभाव के विकास कार्य कराया है । इसीलिए नगर की जनता पूरी तरह उनके साथ है । उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन है कि चौथी बार भी उन्हें नगर की पूरी जनता का साथ मिलेगा । इस अवसर पर नीलांशु अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शंकर गुप्ता, राहुल शंखधार, अखिल अग्रवाल, नरेंद्र एडवोकेट, ग्रीशपाल सिंह सिसौदिया, शिशुपाल सिंह शाक्य, किशनचंद्र शर्मा, गोपी बल्लभ शर्मा, टेड़ामल अग्रवाल, रतन जिंदल, अनीता गुप्ता, रानी सिंह पुण्डीर, सतेंद्र गुप्ता, अंकित वाष्णेय, जमीर खां, जमशेद सादिक, ताहिर मास्टर, जमीर अहमद, शौकत सैफी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।