हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर तेज हवाएं चलने से बिजली का पोल दरवाजे पर खेल रही बालिका के ऊपर टूटकर गिर पड़ा। इससे बालिका दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बालिका के पिता सागर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के भैसासुर मजरा मांझ गांव निवासी सागर ने बताया कि उनकी दिव्यांग बेटी राखी (4) सोमवार दोपहर दरवाजे पर खेल रही थी। इसी बीच मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीं। हवा के तेज झोंके से कारण दरवाजे के खड़ंजे के किनारे लगा विद्युत पोल अचानक टूट कर बेटी राखी के ऊपर गिर पड़ा। जिससे राखी की पोल की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की मां रंजना का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बालिका के पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।