कछला | उझानी ब्लॉक क्षेत्र कछला के वार्ड में रहने वाले भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा विधायक व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन बूथ पर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया । सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन कछला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने उझानी नवीन गल्ला मंडी में बने नामांकन बूथ पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य और ब्लाक प्रमुख शिशुपाल सिंह शाक्य व सैकड़ों भाजपा कार्यकताओं के साथ पहुंचे । नामांकन कराने के वक्त बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह शाक्य, भाजपा जिला महामंत्री एमपी राजपूत मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने बताया कि उन्हें सर्वसमाज का साथ मिल रहा है और जीतने के बाद वह अधिक से अधिक विकास कार्य कराएंगें । वहीं उनके समर्थकों में खुशी का माहौल था । इस अवसर पर मुकेश तोमर, शैलेश चौहान, रिंकू चौहान, गिरीश चौहान, करतार चौहान, अभिषेक चौहान, चंद्रपाल पाली, सतीश प्रधान, संजय प्रधान, नीरज शर्मा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।