निकाय चुनाव में कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया
बदायूं।आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी बिसौली नगर पालिका परिषद के करमजीत सिंह ,उझानी नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी इशरत जहां, सहसवान के कांग्रेस के प्रत्याशी अजहर अली, बिल्सी नगर पालिका परिषद की प्रत्याशी देवकी, इस्लामनगर नगर पंचायत की कांग्रेस की प्रत्याशी रेखा पाल सखानू के कांग्रेस के प्रत्याशी सफीक अहमद अंसारी कछला की रेखा, नगर पंचायत सैदपुर कांग्रेस के प्रत्याशी अहमद शाह सहित आठ के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। नगर पालिका परिषद उझानी एवं सहसवान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह सचिव श जितेन्द्र कश्यप जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उपस्थित रहे। बिसौली में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव अंकित चौहान महासचिव लोकपाल सिंह, महासचिव नुसरत अली, बिल्सी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अंकित चौहान ने अपनी उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कराएं ।
उझानी में हाजी मोहम्मद नवी उर्फ मझले अब्बासी की पुत्रवधू कांग्रेस प्रत्याशी इशरत जहां के द्वारा आयोजित चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि आज जिस तरीके से दूसरी पार्टी के लोग अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में झिझक रहे हैं वहीं कांग्रेस ने सबसे पहले कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए और नामांकन भी लगभग सबसे पहले क्या रहें है। अब हम सब कांग्रेस जनों की जिम्मेदारी बनती है की आज एकजुटता के साथ हम कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाएं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेन्द्र कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में फर्क है और उझानी में जो विरासत में एक की परिवार में चेयरमैन शिप चली आ रही है चाहे वह किसी दल से लड़े चेयरमैनशिप उनके परिवार के पास ही रहना चाहिए इसमें मिथक को आपको तोड़ना होगा। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने सभी कांग्रेसियों से मजबूती के साथ कांग्रेस प्रत्याशी इशरत जहां का चुनाव बढ़ाने की बात कही।
हाजी मोहम्मद नवी उर्फ मझले अब्बासी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक बार हमारी पुत्रवधू इशरत जहांको आप लोग मौका देंगे तो हम उझानी में विकास करके दिखाएंगे। चुनावी बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। उझानी के नामांकन के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अपने साथियों के साथ सहसवान पहुंचे जहां नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजहर अली के नामांकन में सैकड़ों युवाओं ने भागीदारी करते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और जुलूस के रूप सभी लोग अजहर अली के निवास से कचहरी तक पदयात्रा करते हुए नामांकन कराने आए। बिसौली में सोमेंद्र यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं अंकित चौहान के संयुक्त नेतृत्व में करमजीत सिंह ने बिसौली नगर पालिका परिषद से एवं सैदपुर नगर पंचायत से अमजद शाह ने अपना नामांकन कराया इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत सखानू से सफीक अहमद अंसारी ने कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया। ज्ञातव्य हो की कांग्रेस के बदायूं नगर पालिका परिषद ,मुड़िया धुरेकी की नगर पंचायत एवं अलापुर नगर पंचायत से 3 नामांकन पूर्व में हो चुके हैं। शेष नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के नामांकन 24 तारीख को करेंगे।