मेरठ। निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों में उथल-पुथल तेज हो गई है। मेरठ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष हसीन यासीन ने पार्टी पदाधिकारियों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए बसपा से इस्तीफा दे दिया। हसीन यासीन का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए तन-मन धन से कार्य किया। मौजूदा समय में जिला कमेटी पूरी तरह से भाजपा के लिए काम कर रही है उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कहने के बावजूद निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया। पूर्व में भी बसपा द्वारा कमजोर प्रत्याशी उतारने पर यहां से भाजपा की जीत हुई थी। यह सब संज्ञान में लाने के बावजूद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने पार्टी आलाकमान को भेजे इस्तीफे में कहा है कि अगर जिला कमेटी को भंग नहीं किया जाता तो इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा। जब तक कमेटी भंग नहीं होती तब तक पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।