कछला| कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला गंगा में स्नान करते समय श्रद्धालुओं के साथ आए बस चालक की गंगा स्नान करते समय डूबकर मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घाट पर मौजूद गोताखोरो की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सोमवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के समीप राजस्थान के जिला धौलपुर थाना कंचनपुर ग्राम सोहा निवासी कुंज बिहारी (21) पुत्र रामजी लाल बस द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा मे स्नान को श्रृद्धालुओं को लाया था । जब श्रृद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे तभी बस चालक कुंज बिहारी पुल के नीचे गंगा स्नान करने लगा । गंगा स्नान करते समय वह डूब गया । बस चालक के गंगा मे डूबने की सूचना मिलने पर कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे बस चालक के शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। बस चालक के गंगा में डूबकर मौत हो जाने से श्रृद्धालुओं में सनसनी फैल गई । पुलिस ने बस चालक की मौत की खबर उसके परिजनों को दी । मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया |