नेताजी सुभाष चंद्र बोस के किरदार को पर्दे पर निभाने का मौका कई कलाकारों को मिला।इनमें से एक अनुपम खेर भी हैं, मगर दिलचस्प पहलू यह है कि अनुपम को यह मौका एक जापानी फिल्म ने दिया था, जो आज से 25 साल पहले रिलीज हुई थी। यह जानकारी अनुपम खेर पहले भी साझा कर चुके हैं, मगर अब उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है। 26 सेकंड की क्लिप में अनुपम अंग्रेजी में संवाद बोल रहे हैं और जापानी भाषा में सबटाइटल आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ”ज्यादा लोग नहीं जानते कि मैंने 1998 में आयी जापानी फिल्म प्राइड में सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था। महापुरुष द्वारा कही गयी उन पंक्तियों को दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात थी। जय हो। ”अनुपम अंग्रेजी में कह रहे हैं- ”मैं सुभाष चंद्र बोस ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं भारत और अपने 380 मिलियन लोगों को आजाद करवाऊंगा।” अनुपम खेर ने 2018 में भी अपने किरदार की फोटो के साथ यह जानकारी साझा की थी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस का किरदार पर्दे पर जीवित करने वाले अन्य कलाकारों की बात करें तो इनमें सचिन खेड़ेकर, राजकुमार राव, प्रोसेनजित चटर्जी प्रमुख रूप से शामिल हैं। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 500 से अधिक फिल्में कर चुके अनुपम खेरने राजनेताओं के किरदार निभाये हैं। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे। इस किरदार के लिए अनुपम खेर की काफी तारीफ हुई थी। कंगना रनोट की आने वाली फिल्म इमरजेंसी में अनुपम खेर विख्यात राजनेता जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने किया है और वो खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखायी देंगी। 23 मई 1998 को रिलीज हुई प्राइड का निर्देशन दिग्गज जापानी फिल्मकार शुनया आइतो ने किया था। फिल्म की कहानी जापान के प्रधानमंत्री हिडेकी तोजो पर आधारित थी, जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री पद पर थे। चार साल की लड़ाई के बाद जापान ने आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद अमेरिका मित्र देशों के साथ तोजो पर वॉर क्राइम के आरोपों को लेकर अभियोग चलाता है।