प्रयागराज। जिला अदालत में तीनों हमलावरों की पेशी होगी। तीनों को अब से कुछ देर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के संबंध में तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति का गठन किया गया है। समिति दो महीने में सरकार को रिपोर्ट देगी। समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद एचसी के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अरविंद कुमार त्रिपाठी करेंगे, जिसमें सेवानिवृत्त आईपीसी अधिकारी सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी शामिल हैं। शूटर अरुण मौर्य के पिता दीपक कुमार अपने पिता मथुरा प्रसाद के साथ काफी पहले से पानीपत में रहकर मजदूरी का काम करते थे। गांव में उनके पास डेढ़ बीघा जमीन है जिससे गुजारा नहीं हो पाता था। पानीपत में ही अरुण का जन्म हुआ। उसके बाद भी उन्होंने कई वर्षों तक पानीपत में मजदूरी आदि का काम किया। अतीक अहमद की हत्या के आरोपी सनी सिंह का गैंगस्टर सुंदर भाटी से कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के अनुसार हमीरपुर जेल में सुंटर भाटी से सनी मिला था। सुंदर भाटी गैंग के लिए आरोपी सनी सिंह काम कर चुका है।