न्यूरिया। निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक कराए जाने के उद्देश्य से धारा 144 का पालन कराने के लिए थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत न्यूरिया व नगर पंचायत मझोला में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान नगर पंचायत न्यूरिया के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में स्थित मीना बाजार व चौराहे पर उपस्थित राजनीतिक दलों व गैर राजनीतिक दलों को बताया धारा 144 लगा दी गई है इसमें 5 से अधिक लोगों को एक साथ बैठे हुए देख लिया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इस कारण आप लोगो को धारा 144 का पालन करना है उसके बाद नगर पंचायत मझोला अड्डे पर व गुलडिया कस्बे में भी राजनीतिक दलों से व गैर राजनीतिक लोगों से संपर्क किया और उनको बताया की धारा 144 का उल्लंघन नहीं करना है नहीं तो पुलिस प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने के लिए अमादा रहेगा नगर पंचायत न्यूरिया व नगर पंचायत मझोला के लोगों ने पुलिस को विश्वास दिलाया धारा 144 का पालन किया जाएगा। दोनों पंचायत में भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान के साथ मझोला चौकी इंचार्ज रोहित कुमार व पुलिस कर्मी शामिल थे रिपोर्टर रिजवान खान