मुजरिया। थाना क्षेत्र के सब्दलपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों में अज्ञात युवक की हत्या कर शव नग्नवस्था में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस को अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव आदेश यादव के खेत के बराबर सड़क किनारे पटरी पर झाड़ी में पड़ा मिला है । एस एस पी डा. ओ पी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सीपी सिंह, थाना अध्यक्ष राजेश कौशिक ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। आपको बता दे कि थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर को जाने वाले मार्ग पर हाईवे से लगभग 100 मीटर की दूरी पर आदेश यादव के खेत के बराबर रोड किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या करके डेड बॉडी को सड़क किनारे नग्न अवस्था में डालकर तथा खून से सने हुए कपड़े वहीं छोड़ कर हत्यारे फरार हो गए। थाना मुजरिया अध्यक्ष राजेश कौशिक ने शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। एस एस पी ने भी शव को उलट पलट कर देखा,कही खुली चोट नजर नहीं आई। पुलिस का मानना है कि कल रात अन्य इलाके में हत्या करके शव और खून से सने कपड़े यहां फेंक कर हत्यारे फरार हो गए हैं। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही हैं