बुद्ध एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत किए
बदायूं। गांधी ग्राउंड में बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा बुध एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता वर्ष 2022 के जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के अंतर्गत सफल प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जे पी सागर व अति विशिष्ट अतिथि आर पी त्यागी, ऋषि पाल सिंह, चिरंजीलाल, डीपी सिंह, रामशरण लाल आदि थे l समाजसेवी जे पी सागर ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चों आप हमारे देश का भविष्य हो आने वाला समय आपका है आप सभी मन लगाकर पढ़ाई कीजिए और जीवन में निश्चित ही प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से आप अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे l
पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता आरपी त्यागी और समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद बौद्ध ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान भारतीय राजनीतिक नेता, इतिहासकार, कानूनविद, दार्शनिक, मानवविज्ञानी, अर्थशास्त्री, व्याख्याता, संपादक, शिक्षक, क्रांतिकारी, प्रभावशाली लेखक नारियों के मुक्तिदाता और बौद्ध पुनरुत्थानवादी के रूप में उनकी उपलब्धियों और योगदान की प्रशंसा करने के लिए हमारे पास शब्द कम पड़ जाएंगे।
ऋषि पाल सिंह चिरंजीलाल डीपी सिंह रामशरण लाल आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला तथा कहा कि बाबा साहब के जीवन से आप सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और उच्च शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा l दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से जनपद स्तरीय जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी वैष्णवी सिंह को द्वितीय स्थान मोहित को और तृतीय स्थान सूफिया मंसूरी को प्राप्त हुआ साथ ही सांत्वना पुरस्कार कुमारी साक्षी नूर सबा राधिका आजाद काजल मौर्य मीनाक्षी पाल शीतल सोनी राधिका गौतम मैथल सिंह पारुल और खुशबू शर्मा को प्राप्त हुआ l सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्वाति मीणा विक्रम सिंह सुमाली बी को प्राप्त हुआ l
सीनियर वर्ग में सांत्वना पुरस्कार रजनीश कुमार विकास यादव मोहित कुमार सचिन सिंघल अनुज सिंह बीनू कुमार सचिन देवल रिंकू पाल महक रोहित कुमार अमित सिंह आदि लोगों को प्राप्त हुआ l सभी विजई प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में दर्शना खुराना हरीश दिनकर आरपी त्यागी चिरंजीलाल चरण सिंह यादव महिपाल टंडन रक्षपाल निमेष मीडिया प्रभारी पवन गौतम फतेहसागर अनिल सागर भारत सिंह जाटव प्रमोद कुमार अनिल भास्कर देवेंद्र सिंह देवेश पाल सिंह अनूप सिंह चंचल शिवपाल सिंह पप्पू सागर प्रेमपाल सिंह राजीव कुमार विजय कुमार बाल्मीकि होते लाल मौर्य धीरज कुमार दिवाकर धीरज कुमार दिवाकर बी एन गौतम सत्य प्रकाश आर्य अमित भास्कर डॉक्टर ओम प्रकाश कश्यप सीएल प्रभाकर बृजपाल सिंह मायादेवी दिनकर सदा वती बौद्ध सविता अंबेडकर पुष्पा गौतम सुधा बौद्ध विनोद कुमारी प्रीति सागर मधुबाला प्रेम बाबू मोहर सिंह शाक्य ओंकार सिंह रामचंद्र बृजपाल सिंह शाक्य विवेक कुमार सिंह राधिका देवी महावीर बौद्ध आदि लोग उपस्थित थे l