टेलीग्राम चैनल पर सक्रिय गिरोह चंद रुपयों का लालच देकर युवाओं को लाखों की ठगी
ग्रेटर नोएडा। टेलीग्राम चैनल पर सक्रिय गिरोह चंद रुपयों का लालच देकर युवाओं को लाखों की ठगी कर रहे हैं। गिरोह ने अब ग्रेनो वेस्ट की दो महिलाओं समेत चार लोगों से 16.42 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी पीड़ितों को टास्क देकर पहले एक हजार रुपये से कम जमा कराते हैं। फिर इसके बदले लगभग 30 फीसदी रकम खाते में हस्तांतरित कर देते हैं। इसके बाद गिरोह ज्यादा पैसे जमा करने पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर ठगी करते हैं। हैरानी की बात यह है कि जिले के कई थानों में केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस टीम आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। गुरजिंदर विहार निवासी अभय अग्रवाल ने बीटा-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल पर 15 मार्च को एक मैसेज आया था। इसमें पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया गया था। संपर्क करने पर आरोपियों ने अभय को 69 क्वाइन मिशन नाम के टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। आरोपियों ने फिर यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक करने का झांसा दिया। आरोपियों ने पहली बार रुपये जमा करने पर थोड़ा मुनाफा दिया। लेकिन बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर कई बार में 3.41 लाख रुपये ठग लिए। ग्रेनो वेस्ट में ही रहने वाली राशि ने बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनके पास दो अप्रैल को मैसेज आया। इसमें उन्हें पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया गया। आरोपियों ने उनसे शुरू में कम रुपये निवेश कराए। बाद में आरोपियों ने अधिक मुनाफे का झांसा देकर 6.89 लाख रुपये कई बार में अलग-अलग खातों में हस्तांतरित करा लिए। इसके बाद आरोपी रुपये वापस करने की एवज में और रुपयों की मांग करने लगे। नेहा अपार्टमेंट निवासी सौरव कुमार बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। उनके मोबाइल पर 27 मार्च को पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया था। संपर्क करने पर आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने और वीडियो लाइक करने का झांसा दिया। आरोपियों ने शुरू में उन्हें एक हजार रुपये जमा करने पर 1300 रुपये वापस कर दिए। बाद में कई बार 1.48 लाख रुपये ठग लिए। मामले में बीटा-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्रेनो वेस्ट की वीआईपी होम्स सोसाइटी निवासी शिखा ने बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर उनसे ठगी की गई। आरोपियों ने 11 जनवरी को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा था। आरोपियों ने 18 व 19 जनवरी को कई बार में उनसे 4.84 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी इन रुपयों को वापस करने की एवज में आठ लाख रुपये की और मांग करने लगे