कानपुर। हमीरपुर जिले में मझगवां थाने के इटौरा गांव में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद खेत पर बकरियां चराने चला गया। पुलिस ने हत्यारोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा भी गांव पहुंच गईं। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम जांच पड़ताल कर रही है। इटौरा गांव के प्रधान राजेंद्र सिंह राजपूत ने बताया शनिवार दोपहर गांव के हरगोविंद पाल का अपनी पत्नी शांति (55) से विवाद हो गया। आक्रोशित हरगोविंद ने खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रही शांति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हरगोविंद बकरियां लेकर खेतों की ओर निकल गया। प्रधान की सूचना पर सीओ पीके सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंच गए। मझगवां एसओ ने बताया आरोपी को खेत से गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसकी पत्नी चोरी छिपे गांव की दुकान में अनाज बेच देती थी, जिससे वह नाराज था। उसके नाम पर तीन बीघा कृषि भूमि है। रात में पति पत्नी गेहूं की मढ़ाई करके घर लौटे थे। वहीं ग्रामीणों ने बताया आरोपी सनकी प्रवृत्ति का है। पुत्र नीरज अपनी पत्नी के साथ गुजरात में व्यापार करता है। एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं सीओ ने कहा मृतका की विवाहित पुत्रियों व पुत्र को सूचना दी गई है। परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।