उझानी | कोतवाली क्षेत्र के कछला रेलवे ब्रिज पर अचानक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया । इंजन फेल होने पर स्टेशन मास्टर ने इंजन मंगवाकर मालगाडी को गंतव्य की ओर रवाना किया । गुरुवार की सुबह साढे छह बजे के समीप बरेली से कासगंज जा रही मालगाड़ी जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला रेलवे ब्रिज पर पहुंची तभी अचानक मालगाडी का इंजन फेल हो गया । मालगाड़ी का इंजन फेल होने की जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर ने कासगंज से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन 05369 को मानपुर नगरिया में रुकबा दिया और मानपुर नगरिया से इंजन मंगाकर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया । तब कहीं जाकर पैसेंजर ट्रेन मानपुर नगरिया से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकी । पैसेंजर ट्रेन का उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय करीब सुबह सात बजकर मिन्ट है, लेकिन मालगाड़ी का इंजन फेल होने के कारण पैसेंजर ट्रेन उझानी रेलवे स्टेशन पर दस बजकर 25 मिन्ट पर पहुंची । ट्रेन के आने के इंतजार में यात्री रेलवे स्टेशन पर परेशान होते दिखे । इस संबंध में जानकारी करने पर स्टेशन मास्टर विपिन कुमार ने बताया कि कछला ब्रिज पर मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया था जिस कारण पैसेंजर ट्रेन 05369 उझानी रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंची थी ।