बदायूँ। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 केशव कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ हो चुका है और किसी समय किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की आवश्यकता पड़ सकती है। समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ स्टाफ का जिलाधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करें एवं स्वयं भी जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़ें। इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में आया है कि कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की ड्यूटी से बचने के उद्देश्य से निर्वाचन अवधि का अवकाश स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है, जो नितान्त ही आपत्तिजनक है। इस प्रकार की चेष्टा क्षम्य नहीं होगी। निर्वाचन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध है। इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।