एटा में अलग-अलग हादसों में पांच बहनों में इकलौते भाई सहित तीन की मौत हो गई
एटा। अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई। वहीं दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मौतों से गांवों में मातम छाया हुआ है। गामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। अवागढ़ थाना क्षेत्र के कुसवा गांव निवासी शीला देवी ने शटरिंग ठेकेदार इसराइल निवासी गांव निधौली खुर्द थाना रिजोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि पुत्र नरेश कुमार (25) को पत्नी सहित ठेकेदार अपने घर पर काम कराने के लिए ले गया था। नौ अप्रैल को संगम विहार कॉलोनी में शटरिंग डलवाई जा रही थी, जबकि बेटे को बुखार आ रहा था और उसने काम करने के लिए मना भी किया। इसके बाद भी ठेकेदार ने दबाव बनाकर काम कराया। इसकी वजह से शाम को वह छत से नीचे गिर गया। पुत्रवधू लता देवी ने शाम को फोन करके बताया कि छत से गिर जाने की वजह से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया कि मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यहां हालत नाजुक होने के चलते आगरा रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात में आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम, आगरा में ही कराया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है। जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला हिंदू गांव निवासी रामनरेश के पुत्र रमन (छह) की मौत हुई है। परिवार के ही मनोज कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गांव से बाहर खेतों में बनाए गए कूप (बुर्जी) से भूसा निकालने गए थे। यहां पर रमन को सर्प ने काट लिया। इसके बाद चीखते-चिल्लाते रामनरेश बेटे को लेकर गांव में पहुंचे। तब पड़ोस के ही गांव नगला संटू पटौर में रहने वाले बायगीर को दिखाया। यहां पर करीब दो घंटे तक इलाज चला लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। हालत खराब होने पर अन्य बायगीरों को भी बुलाया। स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर देरशाम मेडिकल कॉलेज लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने मृत बता दिया। गांव के ही रिश्ते के चाचा मनोज ने बताया कि सबसे बड़ी सीरियल, इसके बाद छवि और फिर रमन का जन्म हुआ था। इससे छोटी छाया, राधा और ललिता हैं। पुत्र के लिए सर्प काल बनकर आया। उसे बायगीर पकड़कर ले गए हैं। जैथरा थाना क्षेत्र के फगनौल गांव के पास ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरने से सरोज देवी (40) निवासी कस्बा धुमरी की मौत हुई है। वह ओवेंद्र निवासी धुमरी के साथ बाइक पर जा रही थी। ओवेंद्र सिंह ने बताया कि सरोज देवी मेरे साढ़ू अजयपाल सिंह की बहन हैं। हम दोनों लोग ही धुमरी में रहते हैं। नगला डालू थाना पटियाली निवासी ताऊ राजवीर सिंह की मौत हो गई थी। सुबह करीब 9:30 बजे गमी में शमिल होने जा रहे थे। बताया गांव फगनौल के पास एक व्यक्ति ने अवैध तरीके से अपने मकान के सामने दो दिन पहले स्पीड ब्रेकर बना दिया। इसकी जानकारी नहीं थी, इसके चलते हादसा हो गया। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि हादसे की जानकारी नहीं है। थाने पर कोई शिकायत करने भी नहीं आया है। अगर कोई आकर शिकायत करता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं थाना बागवाला क्षेत्र स्थित गांव कीलरमऊ निवासी साइकिल सवार सत्यवीर सिंह और इसकी पत्नी सुधा देवी को गांव के पास ही लोडिंग वाहन ने बुधवार की सुबह करीब छह बजे रौंद दिया। इसके बाद मैक्स अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गई। इसके चलते चालक उस्मान निवासी धुमरी भी घायल हो गया। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सत्यवीर को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।