वजीरगंज बदायूं। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक का आयोजन नरेंद्र पाठक के आवास पर किया गया । बैठक में मुख्य मुद्दा स्वयं सहायता समूह का रहा । जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि अगर समय से समूह ड्राई राशन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को हस्तगत कर दे । तो लाभार्थी के लिए भी समय से राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा । इस मौके पर 2 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी के नाम ब्लॉक कमांडेंट मनोज कुमार जी को सौंपा गया । मांग पत्र में प्रमुख मांग स्वयं सहायता समूह से आंगनवाड़ी को ड्राइ राशन उपलब्ध कराना, एवं ग्रामीण क्षेत्र की आशा वर्कर के लिए नगर पंचायत सैदपुर एवं वजीरगंज में सहयोग हेतु लगाया जाए | इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मुक्ता जौहरी, अनीता सिंह, प्रेमलता ,कल्पना तिवारी, सीमा शर्मा ,कुसुमलता, लक्ष्मी देवी ,निशा सक्सेना, प्रीति, राजबाला, नीलम, शिप्रा वाष्णेय, वीना श्रीवास्तव ,राजरानी, पूर्णिमा ,रानी, बी, बुशरा बी आदि लोग मौजूद रहे।