न्यूरिया। निकाय चुनाव के लिए जिलाधिकारी व निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया तथा बिजली पानी साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । नगर पंचायत न्यूरिया में स्टेट बैंक के निकट प्राइमरी पाठशाला में चार मतदान पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमें वार्ड नंबर 3 व 7 व बीज गोदाम में चार मतदान पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वार्ड नम्बर 10 उच्चतर माध्यमिक कन्या जूनियर हाई स्कूल मैं 4 मतदान पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वार्ड नंबर 11 व 12 कम्पोजिट प्राइमरी पाठशाला में 4 मतदान पौलिग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वार्ड नंबर 4व 8 ए के पब्लिक इंटर कॉलेज में 6 मतदान पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमें वार्ड नंबर 1 ,2 , 5 व के ०के० इंटर कॉलेज में पांच मतदान पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें वार्ड नंबर 6 ,9,13 ,14 पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे सभी पोलिंग बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया बिजली पानी साफ सफाई का जायजा लिया बनाए गए मतदान पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार निर्वाचन अधिकारी राम सिंह गौतम उप जिलाधिकारी देवेंद्र तहसीलदार डॉ जनार्दन थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी लेखपाल अनवर अली नगर पंचायत लेखाकार दयासागर लिपिक मोहम्मद यासीन आदि शामिल थे रिपोर्टर रिजवान खान