बदायूं महिला की गला दबाकर हत्या थाना उसहैत क्षेत्र के गांव ककरहुआ मैं जयमाला उर्फ़ गुड़िया पत्नी धर्मेंद्र उर्फ लालू उम्र 22 वर्ष की शादी 10 माह पहले हुई थी जयमाला का मायका नगरिया अभय थाना उसावा में है जयमाला के मायके वालों का आरोप है की जयमाला के पति धर्मेंद्र आए दिन जयमाला से मोटरसाइकिल वाशिंग मशीन टीवी लाने को कहता था आए दिन जयमाला की मारपीट करता था 15 दिन पहले जयमाला के भाई ओमपाल ने 2 भैंस उन्हें बेचकर वाशिंग मशीन और टीवी लेने को कहा था आज रात मायके वालों का आरोप है कि रात जयमाला की पहली पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी जयमाला के मायके वालों ने जयमाला के पति धर्मेंद्र उर्फ लालू ससुर सास ननंद के नाम तहरीर दे दी है मायके वालों को सुबह 5:00 बजे गांव के किसी ने फोन किया तभी मैं के वालों को सूचना मिली मैं के वाले सूचना पर पुलिस लेकर पहुंच गए जयमाला कमरे में मृत अवस्था में मिली पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है