शनिवार रात चाकू से गला काटकर हत्या
गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र की इंदिरा पुरी कालोनी में शनिवार रात को चाकू से गला काटकर अधेड़ की हत्या कर दी गई। रविवार सुबह करीब 11 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल का संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी समेत आला अधिकारियों ने जायजा लिया। शव को फिलहाल पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। परिवार के लोगों ने दोस्तों पर सोची समझी साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जल्द घटना के पर्दाफाश की बात कह रही है। 50 वर्षीय राकेश यहां इंदिरापुरी कालोनी में कृष्ण के मकान में किराए पर रहते थे। उनका कमरा मकान के बाहरी छोर पर है। मुकेश का पैतृक मकान भूपेंद्र पुरी कालोनी में है। वहां उनकी मां माया देवी रहती हैं। रोजाना की तरह जब मकान मालिक को राकेश दिखाई नहीं दिए तो वह कमरे में पहुंचे। देखा कि राकेश का शव बेड पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। आरोपितों ने धारदार चाकू से गला काट कर उनकी हत्या कर दी थी।य़ह देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कृष्ण ने इसकी सूचना राकेश की मां माया देवी व पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कमरे में खाने-पीने की सामग्री के अलावा खाली शराब की बोतल भी पुलिस को मिली। छानबीन में सामने आया कि राकेश शराब पीने के आदी थे। पत्नी करीब पांच साल पहले चार बच्चों को लेकर राकेश को छोड़कर चली गई। परिवार के लोगों से भी उनकी अनबन रहती थी। इसी वजह से वह किराए पर मकान लेकर रहते थे। परिवार के लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राकेश की कुछ लोगों से दोस्ती थी। उनके साथ वह शराब पीते थे। पुलिस का संदेह है कि शराब पीकर कहासुनी होने के बाद राकेश की हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले को अवैध संबंधों से भी जोड़कर देख रही है। घटनास्थल का संयुक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने जायजा लिया और अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। मामले में राकेश के भाई ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।













































































