उझानी | कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बकरी मेढ पर जाने को लेकर गांव के चार लोगों ने एक युवक को लाठी डन्डों व भाला मारकर घायल कर दिया । परिजन घायल को उझानी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । शुक्रवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ननाखेड़ा में धर्मेंद्र पुत्र नेकसू बकरी चराने गया था । वह जब बकरी चरा रहा था तभी बकरी खेत की मेढ़ पर पहुंच गई । इसी बात को लेकर खेत मालिक से विवाद हो गया । घायल की माँ ने बताया कि चार लोगों ने उसके बेटे को लाठी डंडा और भाला मारकर घायल कर दिया । घायल धर्मेंद्र ने उझानी पुलिस से शिकायत की है । पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।