बदायूं। विकास खण्ड आसफपुर की ग्राम पंचायत राज टिकोली से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां की गौशाला में गौवंशीय पशुओं के लिए आने वाला चारा ग्राम प्रधान की सहमति से अन्य ग्रामीण को बेचा जा रहा था। पोल तब खुली जब सहसवान क्षेत्र से भूसा भरी ट्रैक्टर ट्राली ग्राम राज टिकोली पहुँची और आधा भूसा गौशाला में उतारकर बाकी भूसा अन्य ग्रामीण के यहां उतरने लगा। गौवंशीय पशुओं के लिए आने वाला चारा अन्य के यहां उतरते देख ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब ट्रैक्टर चालक वेदराम से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह सहसवान तहसील के नाधा का रहने वाला है और राज टिकोली की गौशाला में अक्सर भूसा लेकर आता है। आज भी रोजाना की तरह भूसे की ट्राली लेकर राज टिकोली आया था तो ग्राम प्रधान के कहने पर भूसा गाँव के ही एक अन्य व्यक्ति के यहां उतार रहा था। ग्रामीणों ने प्रधान पर गौशाला की गायों को बिना प्रशासनिक अनुमति दूसरे व्यक्तियों को बेचने का आरोप भी लगाया है। लालू चौधरी, ऋषिपाल सिंह, अनुज सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े में ग्राम प्रधान ने कई व्यक्तियों को अनाधिकृत रूप से गौशाला की गायें सौपीं हैं जिनका कोई रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं है। ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हुए ग्राम पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौशाला में पहले भी मिलती रहीं हैं अव्यवस्थाएं ग्रामीणों की मानें तो गौशाला में अव्यवस्था मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। गत जनवरी माह में भी गौशाला में कई गायों की भूख और बीमारी से मौत हो चुकी है। जिसकी प्रशासनिक जांच भी कराई गई थी। इस बाबत जानकारी हासिल करने के लिए जब एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा को फोन लगाया गया तो उनका कहना था कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। यदि ग्रामीण आकर उनसे मिलते हैं तो शिकायत के आधार पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।