स्कूल चलो अभियान रैली एवं निशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम

वज़ीरगंज। नगर के खंड विकास कार्यालय पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में इसके साथ स्वास्थ विभाग का संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम एवं स्वास्थ विभाग में उपलब्धि प्राप्त कर चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी विशिष्ट अतिथि नगर विधायक महेश चंद गुप्ता जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ब्लॉक प्रमुख गुड्डो देवी के साथ जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी , सीएमओ बीडीओ , बीईओ एवं अन्य अधिकारीगण शिक्षक ग्राम प्रधान सचिव अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का सफल संचालन मशहूर शायर व शिक्षक हिलाल बदायूँनी ने किया । सुबह 11 बजे खंड विकास कार्यालय पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गुलाब देवी , विधायक महेश चंद्र गुप्ता , जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता जिलाधिकारी मनोज कुमार एसएसपी ओपी सिंह सीडीओ केशव कुमार , ब्लॉक प्रमुख गुड्डो देवी बीएसए स्वाती भारती सीएमओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । शुभारंम्भ पश्चात अतिथियो ने स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया साथ ही एलईडी पर माननीय मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को सुना व देखा गया । छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया । इसके बाद अतिथियों का बैज माला व बुके देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में छात्रों ने स्वागत गीत एवं अन्य प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया जिसके पश्चात कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को अतिथियों ने नए शैक्षिक सत्र की किताबें देकर उन्हें शुभाशीष प्रदान किया । स्वास्थ विभाग की बेहतर सेवाओं के लिए राज्यमंत्री ने डीएम सीडीओ सीएमओ को पुरस्कृत किया तत्पश्चात प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत क्षेत्र के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि गुलाब देवी ने अपने उद्बोधन में शासन की योजनाओं में शिक्षा स्वास्थ की प्राथमिकता का वर्णन किया । कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त बीईओ उमेन्द्र दत्त त्रिपाठी ज़िला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव प्रशांत कुमार ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता मंत्री सलमान खान तहसील अध्यक्ष विनेश मिश्रा एआरपी महीपाल सिंह टंडन धर्मेंद्र कुमार सुभाष चंद्र राजेश कुमार अम्बिका सिंह तारिफ अली राजेन्द्र शर्मा आकाश कुमार सुमत मिश्रा कमल शर्मा अवनीश अनुभव शरद अमित सुमित नरेश अशोक प्रवीण गुप्ता कमल सपना कुसुम आदि मौजूद रहे ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुप्रसिद्ध शायर व शिक्षक हिलाल बदायूँनी ने सभी आगुंतकों का मन मोहकर स्वास्थ एवं शिक्षा पर रौशनी प्रकट की । कार्यक्रम के अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी उमेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया ।